ABC News: उत्तर प्रदेश में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के बाद कानपुर के जाजमऊ व्यापारी अध्यक्ष गाना वायरल हो रहा है. व्यापारी अध्यक्ष ने अपने गाने से सरकार और प्रशासन का घेराव किया है. साथ ही, एसडीएम, थान प्रभारी समेत अन्य पर तंज भी कसा है.
नेहा राठौर को नोटिस मिलने के बाद व्यापारी अध्यक्ष अखलाक अहमद ने वीडियो वायरल किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अखलाक अहमद जाजमऊ निवासी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है. साथ ही जाजमऊ व्यापार मंडल में भी शामिल है. पहले बीजेपी से जुड़ा था. राजा भैया का भी समर्थक है. यह जाजमऊ से पार्षद प्रत्याशी भी है. मामले में नेहा राठौर के समर्थन में सुर्खियां पाने के लिए इसे वीडियो वायरल किया है. बताया जा रहा है कि यह अक्सर वाह वाही लूटने के लिए प्रयासरत रहता है. वायरल वीडियो में व्यापारी अध्यक्ष गाते दिख रहे हैं कि मजलूमों की आवास उठइयो…पहुंचा के नोटिस मुंह दबइयो. लोकतंत्र में आवाज उठाना…नेहा जी तुम न घबराना. दो लोगन की जानें गईं…क्या सरकार वापस करा देगी जान जी..क्या यही है राम राज जी. उन्होंने आगे गाया है कि एसडीएम हो तो कुछ भी करइयो..कराइयो मनमानी. थाना प्रभारी और लेखपाल संग मिलकर ले ली दो जान ही. सरकार को देखत रहियो..करे न कोई मनमानी…आवाज उठाने वालों पर करे न कोई कार्रवाई. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर सकारात्म प्रक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले यूपी में का बा गीत के जरिए सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी अंदाज में कानपुर देहात में हुए अग्निकांड पर का गीत पेश किया था. यूपी में का बा सीजन 2 नाम से लांच किए उस गाने में नेहा सिंह ने डीएम से लेकर जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे. साथ ही, योगी सरकार और बुलडोजर पर भी जमकर निशाना साधा था. रात करीब आठ बजे नेहा ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर कियाथा . इसके बाद यह वीडियो खासा वायरल हो गया है. इसी वीडियो पर पुलिस ने उनको नोटिस भेजा था.