छंटनी के दौर में इस कंपनी ने दी खुशखबरी, 19700 कर्मचारियों को मिलेगा इतना बोनस

News

ABC News: एक तरफ जहां ग्लोबल मंदी और कंपनियों को हो रहे घाटे के कारण छंटनी हो रही है. वहीं दूसरी ओर एक कंपनी ने कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. ये बोनस की रकम हजार, 10 हजार रुपये नहीं, बल्कि 3.5 लाख रुपये है और यह बोनस साल के अंत में कंपनी की ओर से कर्मचारियों को दिया जाएगा. 19,700 कर्मचारियों में से प्रत्येक को 3.5 लाख रुपये का बोनस दिया जाएगा.

फ्रांस की लग्जरी डिजाइनिंग फर्म ने कहा है कि फरवरी के अंत में 4,000 यूरो या 3 लाख 50 हजार रुपये कंपनी को हुए मुनाफे पर गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा. पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी की सेल और कमाई तेजी से बढ़ी है, जिस कारण कंपनी कर्मचारियों को बोनस दे रही है. पेरिस की हेर्मेस कंपनी के 17 फरवरी को आए चौथे तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की इस अवधि की तुलान में 23 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा है. लुई वुइटन और चैनल के बाद लेदर बनाने के मामले में भी इस कंपनी की रैंक उछली है और ये कंपनी अब तीसरी बड़ी लग्जरी फैशन ब्रांड है. लेदर मैन्यूफैक्चरिंग के मामले में कंपनी ने 29 फीसदी ज्यादा का रेवेन्यू हासिल किया है, जो 1 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी का प्रोफिट भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुआ है. हेर्मेस कंपनी एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी है, जो फ्रांस के पेरिस में स्थित है. 1837 से ये कंपनी संचालित हैं और अपने अच्छे उत्पाद और अच्छे सामानों के नाम से जाना जाता है. कंपनी के CEO एक्सल डुमास ने कहा कि कंपनी हर साल कर्मचारियों की भर्ती करती रहेगी और बोनस जारी करेगी. साल 2022 के दौरान कंपनी ने 2,100 लोगों को नौकरी दी थी.इस साल के शुरुआत से ही आईटी सेक्टर की कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या में तेजी से कटौती की है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा, ट्विटर, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और कई स्टार्टअप्स कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों की संख्या घटा दी है. वहीं इसमें से कुछ कंपनियां दूसरे दौर में कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media