ABC News: कानपुर में कोरोना के सक्रिय मामलों ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया है. कोरोना वायरस की तेजी यह बता रही है कि लोग किस तरह से लापरवाह बने हुए हैं. यही वजह है कि पिछले 24 घंटे में 31 नए मामले सामने आए हैं.
कानपुर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. पिछले दो दिनों से जहां 20 के आसपास नए केस आ रहे थे, वहीं, बुधवार को नए केस मिलने की संख्या 31 तक पहुंच गई. कोरोना वायरस के यह नए संक्रमित कल्याणपुर, नौबस्ता, नवाबगंज, हरजेंदरनगर और केपीएम अस्पताल में मिले हैं. इसमें केपीएम अस्पताल में पिछले चार दिनों से रोजाना ही नए मामले सामने आ रहे हैं. नए मामलों में तेजी से बढ़त की वजह से कानपुर में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 118 पर पहुंच गई है. इस बीच, राहत की बात यह है कि नौ लोग होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो गए. बुधवार को 2689 लोगों की कोरोना जांच की गई.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी