ABC News: कानपुर में एक पुजारी ने पैसों का लालच देकर बस्ती में रहने वाली सात साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास किया. पिता ने रंगेहाथ पुजारी को पकड़ा और पीटा. मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस आरोपित को हिरासत में ले लिया.वहीं, आस पड़ोस के लोगों ने पुजारी पर गांजा बेचने का भी आरोप लगाया है.
बर्रा थाना क्षेत्र मैं हाईवे के किनारे स्थित धर्मस्थल में कानपुर देहात के 80 वर्षीय महेश कुमार पुजारी हैं. वहीं पास में कच्ची बस्ती में रहने वाली रहने वाली महिला ने बताया कि पति राजमिस्त्री हैं और वह भी साथ मे मजदूरी करती है. उनके सात साल की बेटी, चार साल और डेढ़ साल का बेटा है. बच्चों को घर पर छोड़कर काम पर दोनों चले जाते हैं. शुक्रवार को नगर निगम ने उनके घर को गिरा दिया था. रात में दोबारा टट्टर लगा दोबारा रहने की व्यवस्था की. शनिवार दोपहर पति घर पर बच्चों को देखने पहुंचे तो बेटी गायब थी. वह अक्सर मंदिर में पुजारी के पास खेलने जाती थी. तो पति बेटी को देखने मंदिर की दीवार से झांकने लगे. उन्होंने देखा कि पुजारी बेटी से दुष्कर्म कर रहा था. वह शोर मचाते हुए गेट खुलवाने लगे. लोगों की भीड़ लगी तो पुजारी अंदर से निकला. आक्रोशित पिता ने उसे पीटा. पीड़िता की मां का आरोप है कि बेटी के अनुसार पुजारी करीब 15 दिनों से 10-20 रुपये देकर गलत कार्य कर रहा था. थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित को थाने लाया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.