Kanpur: एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में 143.6 करोड़ का खर्च, टैक्सी लिंक भी बनेगा

News

ABC News:  एयरपोर्ट के लिए मवइया में बनाई जा रही नई टर्मिनल बिल्डिंग में कुल 143.6 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. यहां सात करोड़ की लागत से टैक्सी लिंक बनाया जा रहा है और नया टर्मिनल बनने के बाद रनवे पर एक समय पर तीन विमान उतर सकेंगे.

बताते चलें कि नई टर्मिनल बिल्डिंग के लिए 105.6 करोड़ रुपये का वर्क आर्डर यूपीआरएनएन (उप्र राजकीय निर्माण निगम) को दिया गया था. 18 प्रतिशत जीएसटी के हिसाब से यह धनराशि करीब 124 करोड़ हो गई. अधिकारी बताते हैं इसके अतिरिक्त भवन के अंदर एयरपोर्ट अथारिटी जो बैगेज मशीन, कनवेयर बेल्ट समेत यात्रियों के लिए अन्य व्यवस्था करेगी उसके लिए करीब 19 करोड़ का खर्च आएगा. इस हिसाब से यह धनराशि 143.6 करोड़ होती है. टर्मिनल बिल्डिंग से रनवे तक की दूरी 400 मीटर है. विमानों को टर्मिनल बिल्डिंग से रनवे तक ले जाने के लिए टैक्सी लिंक बनाया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी यूपीआरएनएन को दी गई है. यूपीआरएनएन के सहायक परियोजना प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि 105.6 करोड़ के वर्क आर्डर में टैक्सी लिंक का काम भी शामिल है. बहरहाल वर्क आर्डर में टैक्सी लिंक के लिए सात करोड़ रुपये रखे गए हैं. एयरपोर्ट क्षेत्र में यह काम शुरू किया गया है. नई टर्मिनल बिल्डिंग में विमानों को खड़ा करने के लिए तीन एप्रन (विमान खड़ा करने का स्थान) बनाए गए हैं. ऐसे में यहां एक समय में तीन विमान उतारे जा सकेंगे. वर्तमान में चकेरी एयरपोर्ट में एक विमान एप्रन में खड़ा होता है तो दूसरे को रनवे पर ही इंतजार करना पड़ता है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media