कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा बताने वाले फिल्मकार की गलती पर इजरायल ने मांगी भारत से माफी

News

ABC NEWS: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी करने पर भारत में इजरायल के राजदूत ने फिल्मकार नदव लापिद को फटकार लगाई है. राजदूत ने एक पत्र के जरिए फिल्मकार से कहा कि ‘आपको शर्म आनी चाहिए.’ इस दौरान उन्होंने भारत और इजरायल के बीच संबंधों पर भी बात की. भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड फिल्म को ‘प्रोपेगैंडा’ और ‘अश्लील’ बताया था.

ट्विटर पर पोस्ट किए एक लंबे पत्र में राजदूत नाओर जिलोन ने लिखा, ‘भारतीय संस्कृति में वे कहते हैं कि मेहमान भगवान होता है. आपने IFFI गोवा में जजों की पैनल की अध्यक्षता करने के मिले निमंत्रण के साथ-साथ उनकी तरफ से आपको दिए सम्मान, भरोसा और सत्कार का सबसे बुरा जवाब दिया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने यह भी कहा था कि जब भारत इजरायल का कंटेंट देख रहा है, तो ऐसे समय पर हमें उनके साथ विनम्र होना चाहिए.’ उन्होंने लिखा, ‘मैं कोई फिल्म का जानकार नहीं हूं, लेकिन मैं यह जानता हूं कि ऐसी ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में गहराई से पढ़ने से पहले बोलना असंवेदनशील है, जो भारत में खुले घाव की तरह है, जिसमें कई लोग शामिल हैं और आज भी कीमत चुका रहे हैं.’

उन्होंने सलाह दी, ‘मेरा सुझाव है कि जैसा कि आप पहले भी मुखर रहे हैं, आपको जो भी पसंद नहीं है उसके बारे में इजरायल में आजादी से बोलें, लेकिन अपनी भड़ास अन्य देशों पर निकालने की जरूरत नहीं है. मुझे नहीं पता कि ऐसी तुलना करने से पहले आपके पास तथ्यात्मक जानकारी है या नहीं. मुझे पता है कि मेरे पास नहीं है.’

असर पर की चर्चा

जिलोन ने ट्वीट किया, ‘आप यह सोचकर इजरायल वापस चले जाएंगे कि आप बोल्ड हैं और आपने एक बयान दिया है. हम इजरायल के प्रतिनिधि यहीं रहेंगे. आपको आपकी बहादुरी के बाद हमारे मैसेज बॉक्स देखना चाहिए कि मेरी जिम्मेदारी में काम कर रही टीम पर इसका क्या असर होगा.’

क्या था मामला

भाषा के अनुसार, 53वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के जूरी प्रमुख और इज़राइली फिल्मकार नदव लापिद ने हिंदी फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ को सोमवार को ‘दुष्प्रचार करने वाली’ और ‘भद्दी’ फिल्म बताया. इफ्फी 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए लापिद ने कहा कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह ‘परेशान और हैरान’ हैं.

भारत-इजरायल संबंधों पर चर्चा

उन्होंने कहा, ‘भारत और इजरायल के लोगों के बीच दोस्ती बहुत मजबूत है और आपकी तरफ से पहुंचाए गए नुकसान को झेल लेगी। इंसान होने के नाते मुझे शर्म आ रही है और जिस तरह से हमने अपने मेजबानों की उदारता और दोस्ती के बदले में व्यवहार किया है उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media