इकाना में IPL का टिकट हुआ महंगा, लखनऊ का बेंगलुरु और चेन्नई के साथ है मैच

News

ABC News: लखनऊ इकाना में होने वाले IPL मैच के टिकट महंगे हो गए हैं. पिछले मैच तक जो टिकट 349 रुपए का मिल रहा था. उसका रेट बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया है. जबकि 699 रुपए वाला टिकट 2750 और 1500 में मिलेगा. लखनऊ में एक और तीन मई को IPL के दो बड़े मैच होने है. इसमें एक मैच बेंगलुरु और दूसरा चेन्नई के खिलाफ है. दोनों ही मैच में बड़े खिलाड़ी हैं. ऐसे में दर्शकों में मैच को लेकर ज्यादा क्रेज है. आयोजकों ने इसी का फायदा उठाते हुए टिकट रेट बढ़ा दिया है.

हालांकि इससे पहले के मैच में दर्शक नहीं आए थे तो 30 से 50 फीसदी तक रेट कम कर दिया गया था. उस समय 500 रुपए वाला टिकट 349 रुपए का कर दिया गया था. उसके बाद दो मैच में रेट कम होने के बाद दर्शकों की संख्या बढ़ी. हालांकि उसके बाद भी स्टेडियम कभी भी फूल नहीं हो पाया. लेकिन अब कोहली और धोनी की वजह से डिमांड बढ़ी है, तो रेट लिस्ट बढ़ा दिया गया है. बेंगलुरु और चेन्नई के मैच को देखते हुए 349 रुपए का मिलने वाला टिकट 1250 का कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में जिस टिकट का दाम 699 रुपए था, चेन्नई वाले मैच में उसका रेट 1500 रुपए कर दिया गया है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वाले मैच के लिए टिकट 2750 का कर दिया गया है. जानकारों का कहना है कि आयोजक खिलाड़ियों के नाम पर मुनाफा कमाना चाहते है. हालांकि अभी तक 100 फीसदी बुकिंग नहीं हुई है. 1050 रुपए वाला टिकट चेन्नई वाले मैच में 2800, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वाले मैच में 7500 रुपए का मिला रहा है. 2400 रुपए वाला टिकट चेन्नई वाले मैच में 7000 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा 2500 वाला टिकट चेन्नई वाले मैच में 8000 रुपए कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि धोनी अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं. वह लखनऊ में खेलने उतरेंगे. ऐसे में टिकट के रेट महंगे कर दिए गए हैं. उनको देखने के लिए न्यूनतम टिकट 1500 का है. उसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट है. जबकि अभी तक जो सबसे महंगा टिकट 14000 रुपए का होता था उसको इस मैच के लिए 24000 रुपए का कर दिया गया है. सबसे महंगा टिकट साउथ कॉरपेट बॉक्स-8, नार्थ कॉरपेट बॉक्स-1 और साउथ प्रेसिडेंट गैलरी का है. यह नियम भी बना दिया गया है कि एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकता है. जिससे ब्लैक में इसको न बेचा जा सके. लखनऊ और बेंगलुरु के बीच वाले मैच में सबसे सस्ता टिकट 1250 रुपए का है. इसके बाद 2750, 6500 और 7500 का टिकट है.
लखनऊ में आगे होने वाले मैच की सूची
1 मई लखनऊ बनाम बेंगलुरु
3 मई लखनऊ बनाम चेन्नई
16 मई लखनऊ बनाम मुंबई

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media