ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक हेड कांस्टेबल ने चार दिन पहले कार का पीछा कर औरैया कोतवाली क्षेत्र में सराफा कारोबारी से 50 किलो चांदी लूट ली. सराफा कारोबारी की शिकायत पर औरैया एसपी की सूचना के बाद देहात एसपी ने गुरुवार देर रात भोगनीपुर कोतवाल के आवास से पूरी चांदी बरामद कर ली. मामले में इंस्पेक्टर व दरोगा को औरैया पुलिस को सौंप दिया है जबकि हेड कांस्टेबल फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे. गुप्त सूचना पर भोगनीपुर इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक व हेडकांस्टेबल रामशंकर को उनके पीछे लगा दिया. कुछ अन्य लोगों की मदद से औरैया सीमा में व्यापारी को रोककर चांदी लूट ली और वहां से भाग निकले. डर के कारण कारोबारी ने एक दिन बाद यानि बुधवार को औरैया पुलिस को इसकी सूचना दी.
इस पर एसपी औरैया से जानकारी मिलते ही कानपुर देहात एसपी वीबीजीटीएस मूर्ति ने गुरुवार की देर रात भोगनीपुर इंस्पेक्टर के सरकारी आवास में छापा मारा और चांदी बरामद कर ली. छापा मारने के लिए एसपी खुद बाइक से इंस्पेक्टर के आवास पहुंचे ताकि किसी को शक हो. इसके बाद औरैया पुलिस इंस्पेक्टर व दरोगा को हिरासत में लेकर गई, जबकि हेड कांस्टेबल रामशंकर फरार हो गया है.
एसपी ने बताया कि औरैया एसपी से मिले इनपुट के बाद देर रात इंस्पेक्टर के आवास से 50 किलो चांदी बरामद हुई है. औरैया टीम मौके पर आ गई थी जो इंस्पेक्टर व दरोगा को ले गई जबकि हेडकांस्टेबल की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि तीनों पुलिस वालों के खिलाफ खिलाफ विभागीय करवाई भी शुरू कर दी गयी है.