ABC NEWS: ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम वनडे में भारत को करारी मात दी है. टीम इंडिया ने 11 ओवर के भीतर ही इस मैच को 10 विकेट से गंवा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 39 ओवर रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था, जो उसके लिए सही साबित हुआ. मिचेल स्टार्क की खतरनाक बॉलिंग ने टीम इंडिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 5 विकेट लिए. भारत की ओर से 31 रन बनाने वाले विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में वनडे में 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दिए हुए लक्ष्य को 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों की लक्ष्य दिया था, जो ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में हासिल किया.
What a bowling performance from Australia! ✨
India are all out for 117! #INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/bfWB2MMDQE
— ICC (@ICC) March 19, 2023
टीम इंडिया का शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन है, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुए वनडे मैचों के इतिहास को देखें तो यह टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी वनडे मैचों में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है.
सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (भारत में)
• भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
• ऑस्ट्रेलिया- 141, अहमदाबाद, 1986
• भारत- 148, वडोदरा 2007
सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
• भारत- 63, सिडनी 1981
• भारत- 100, सिडनी 2000
• ऑस्ट्रेलिया- 101, पर्थ 1991
• भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023