ABC News : ( ट्विंकल यादव ) चीन के हांगझोउ में जारी (Asian Games-2023) के तीसरे दिन भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. आज तीसरे दिन भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत के लिए अनुष अग्रवाला, ह्रदय विपुल चेड़ा, सुदप्ति हेजला और दिव्यकीर्ति सिंह ने कमाल कर दिया. इस दौरान टीम ने 209.205 अंक जीते. इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स 2023 में मेडल की कुल संख्या 12 हो गई है. भारतीय दल ने अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते हैं.
#EquestrianExcellence at the ????
After 41 long years, Team ???????? clinches????in Dressage Team Event at #AsianGames2022
Many congratulations to all the team members ????????#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 ???????? pic.twitter.com/CpsuBkIEAw
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
शूटिंग और महिला क्रिकेट में भी जीता गोल्ड मेडल
भारत का एशियन गेम्स 2023 में ये तीसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले भारत ने शूटिंग, महिला क्रिकेट टीम और घुड़सवारी के ड्रेसाज इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. भारत के एशियन गेम्स 2023 में अब तक 15 गोल्ड मेडल जीते हैं. आज घुड़सवारी से पहले भारत ने सेलिंग में दो मेडल जीते थे. भारत के लिए सेलिंग में नेहा ठाकुर ने सिल्वर मेडल और इबाद अली ने ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. भारतीय प्लेयर्स एशियन गेम्स 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
इससे पहले कब जीता था गोल्ड मेडल
भारत ने घुड़सवारी में पिछला गोल्ड मेडल नई दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था. इससे पहले चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों (Asian Games-2023) में भारत को तीसरे दिन सेलर नेहा ठाकुर ने रजत पदक दिलाया. इबाद अली ने सेलिंग में ही ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. भारत की हॉकी टीम ने मंगलवार को दमदार खेल दिखाया. टीम ने सिंगापुर को 16-1 के बड़े अंतर से मात दी. इससे पहले उसने उज्बेकिस्तान के खिलाफ भी 16 गोल दागे थे.