ABC News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. इस मैच में डेविड वॉर्नर बीमारी के कारण नहीं खेल रहे हैं. वे दो दिन पहले ही टीम से जुड़े थे. वॉर्नड दिल्ली टेस्ट में सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे. उनकी पसलियों में चोट लगी थी. वे रिहैब के लिए स्वदेश लौट गए थे. वार्नर के साथ हरफनमौला एश्टन एगर भी टीम से जुड़ गए थे.
🚨 A look at #TeamIndia‘s Playing XI for the first #INDvAUS ODI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/UkfoRmxi02
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट.
1ST ODI. Australia XI: T Head, M Marsh, M Labuschagne, S Smith (c), G Maxwell, C Green, J Inglis, M Stoinis, M Starc, S Abbott, A Zampa. https://t.co/BAvv2E8K6h #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
इस मैच में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं. सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे. BCCI ने पहले ही बता दिया था कि रोहित ने पारिवारिक कारणों से सीरीज के पहले वनडे मैच से आराम लिया है. गौरतलब हो किटीम इंडिया की नजरें इस साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों पर हैं. इस मैदान पर दोनों टीमें तीन साल बाद आमने-सामने हैं. यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक चार मैच खेले गए. इनमें भारतीय टीम सिर्फ एक ही जीत सकी. तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली. पिछली बार साल 2020 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने थीं, तब कंगारू टीम 10 विकेट से जीती थी.