ABC NEWS: एक तरफ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान चल रहे हैं. दूसरी तरफ दिल्ली के बाबर रोड के बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर चिपका दिया गया. हिंदू सेना ने शनिवार को दिल्ली के बाबर रोड के बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के पोस्टर चिपकाए हैं. पहले भी हिंदू संगठन ये मांग उठाते रहे हैं कि बाबर रोड के साथ अन्य मुगल शासकों के नाम से जो सड़कें हैं, उनके नाम बदल देने चाहिए. अयोध्या में जब राम मंदिर के निर्माण के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम चल रहे हैं. ऐसे मौके पर हिंदू सेना ने यह पोस्टर चिपका कर इस मांग को एक बार फिर उठा दिया है.
बताया जाता है कि मुगल शासक बाबर के सेनापति मीर बांकी ने ही अयोध्या में राम मंदिर को तोड़ कर बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया था. इसके बाद कई संघर्ष हुए. हजारों लोगों की जानें गईं थीं. 500 सालों बाद आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उसी जगह पर होना है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही हिंदू संगठनों का मुगल विरोध एक बार फिर सामने आया है.
आपको बता दें कई मौकों पर दिल्ली की इस सड़क का नाम बदलने की मांग उठती रही है. इससे पहले कई सड़कों के नाम भी बदले गए हैं। औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था.
बीजेपी नेता विजय गोयल ने दिल्ली में ‘बाबर रोड’ का नाम बदलने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि बाबर ने भारत पर हमला किया और अयोध्या में राम मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। इसलिए भूमि पूजन से पहले सड़क का नाम बदलकर ‘5 अगस्त मार्ग’ रखा जाना चाहिए.