ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर में शुक्रवार की भोर में शहर में ऐसी झमाझम बारिश हुई कि सुबह उठते ही लोग चौंक गए. टहलने वाले लोगों को जगह-जगह भारी जलभराव का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद तक कई मार्गों से जल निकासी नहीं हो सकी थी. हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली.
फजलगंज फैक्टरी एरिया में सड़कों पर बने गड्ढों में ही पानी भर गया तो तालाब सरीखी नजर आने लगीं. लाजपत नगर, पीपीएन मार्केट, गड़ेरियनपुरवा और पांडु नगर से लेकर कल्याणपुर के कई मार्गों से निकलना मुश्किल हो गया था. कई इलाकों से सुबह दस बजे तक जल निकासी हो गई थी मगर फजलगंज और गोविंद नगर जैसे इलाकों से दोपहर बाद तक पानी नहीं निकल सका.
फिर लगा नरोना के पास जाम
नरौना चौराहा से पनचक्की तक सड़क के बीचो-बीच पाइप लाइन बिछाने के चक्कर में शुक्रवार को भारी जाम लग गया. सुबह से ही वाहनों की लंबी कतार लग गई. लगभग तीन घंटे तक वाहन रेंगते नजर आए. नरौना चौराहे पर नयागंज मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके साथ ही यहां से घंटा घर मेट्रो स्टेशन के लिए भूमिगत ट्रैक बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. ऐसे में पहले से बिछाई गई पानी और सीवर की पाइप लाइनें या तो शिफ्ट की जा रही हैं या फिर नए सिरे से डाली जा रही हैं. पनचक्की चौराहे के पास से यही काम हो रहा है. बीच में बैरिकेडिंग करके यह लाइन डाली जा रही है ताकि मेट्रो के ट्रैक में बाधा न बने. शुक्रवार को भी यह काम होता रहा जिससे जाम लग गया.