ABC NEWS: UP के हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चली आ रही लंबी हड़ताल आज पूरे राज्य में खत्म हो गई. इसके साथ ही अधिवक्ताओं के दबाव के कारण आखिरकार एडिशनल एसपी के साथ हापुड़ के सीओ सिटी को भी हटा दिया गया है.
वकीलों के दबाव के कारण एएसपी हापुड़ मुकेश चंद्र मिश्रा को हटाकर हापुड़ से भी बड़ा जिला बरेली भेज दिया गया है जबकि उनकी जगह राजकुमार को हापुड़ का नया अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. हापुड़ के सीओ अशोक कुमार को सहारनपुर को भेज दिया गया. वहीं सीओ जीतेंद्र कुमार का हापुड़ तबादला कर दिया गया है.
हापुड़ में 29 अगस्त को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चल रही हड़ताल को बार काउंसिल यूपी में प्रमुख सचिव की मीटिंग के बाद खत्म करने का ऐलान किया गया था. दूसरी ओर सरकार की तरफ से वकीलों की मांगे मान लेने की बात कही गई थी. हालांकि लखनऊ बार और सेंट्रल बार के वकीलों ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया था. अधिवक्ताओं का कहना है कि अश्वासन से नहीं बल्कि कार्रवाई होनी चाहिए और हापुड़ के डीएम और एसपी को हटाया जाए. साथ ही राज्य भर में जो अधिवक्ताओं पर मुकदमें दर्ज हैं उन्हें वापस लिया जाए.