ABC NEWS: जीएसटी के लखनऊ मुख्यालय के निर्देशन में अफसरों की टीम ने कायमगंज के तंबाकू कारोबारी के प्रतिष्ठानों और आवास में छापा मारा हैं. पश्चिमी क्षेत्र के सात जिलों से बड़े अधिकारियों की टीमें यहां पहुंची हैं. तंबाकू कारोबारियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. उनके प्रतिष्ठानों के बाहर जीएसटी अफसरों के वाहन मौजूद हैं.
लखनऊ मुख्यालय के निर्देश के बाद दो दर्जन से अधिक कारों से जीएसटी के अधिकारियों की टीम गुरुवार की सुबह फर्रुखाबाद के कायमगंज पहुंचीं और तंबाकू कारोबारियों के प्रतिष्ठानों और आवास में एक साथ छापा मारा. टीमों में लखनऊ के अलावा अलीगढ़, आगरा, मथुरा, कासगंज, हाथरस, एटा जिला के अधिकारी शामिल हैं.
टीमों ने जिस तरह से कारोबारियों के यहां छापा मारा, उससे साफ है कि अफसरों ने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर ली थी. अलग अलग जिलों की टीमों ने एक साथ एक समय पर अलग अलग छापे मारा है, इससे साफ है कि कोई भी सूचना इधर उधर न हो. नगर के कई तम्बाकू प्रतिष्ठानों के गोदामों, आवासों पर जांच के लिए फैल गईं है. फिलहाल नीरज अग्रवाल, हनी अग्रवाल, जुबेर, सुरेंद्र गुप्ता आदि के तंबाकू प्रतिष्ठानों पर जांच चल रही है.