ABC NEWS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी अहमदाबाद में टेस्ट मैच चल रहा है, लेकिन गुड न्यूज़ न्यूजीलैंड से आ रही है. अहमदाबाद टेस्ट की दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाज क्रीज पर टिक गए हैं और स्कोर 54/1 हो गया है. दूसरी ओर क्राइस्टचर्च की बात करें तो न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य मिला है. न्यूजीलैंड की टीम इस लक्ष्य से अब सिर्फ 77 रन दूर है और केन विलियमसन-डिरेल मिचेल की जोड़ी ने श्रीलंका पर काउंटर अटैक किया है.
बता दें कि अगर न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीत जाती है या फिर ड्रॉ करवाती है, तब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. अभी के लिए टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना पक्का लग रहा है.
अहमदाबाद मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के 186 रनों की बदौलत 571 का बड़ा स्कोर बनाया. भारतीय टीम ने पहली पारी में 91 रनों की बढ़त ली है, चौथे दिन का खेल खत्म होने तर ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा था. ऐसे में आखिरी दिन भारतीय स्पिनर्स के सामने चुनौती होगी.