पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में दीपोत्सव के 8वें चरण में लगभग 25 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित कर राम नगरी में त्रेतायुग के दृश्य को जीवंत करने का प्रयास किया जाए. सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए. उन्होंने दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक एवं अलौकिक बनाने के लिए पूरी अयोध्या को सजाए और संवारे जाने के निर्देश दिये हैं। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग 28 से 30 अक्तूबर तक अयोध्या के विभिन्न स्थलों पर रामायण के प्रसंगों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम कराएगा.
पर्यटन मंत्री बीती शाम अपने सरकारी आवास पर दीपोत्सव-2024 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में आधुनिक तकनीक से सुसज्जित मंच एवं प्रदर्शनी संस्कृति विभाग द्वारा लगाई जाएगी. 10 बड़े सांस्कृतिक मंचों का निर्माण किया जा रहा है. इन पर त्रेतायुग की झलकियां प्रदर्शित की जाएंगी.
मुख्य आयोजन 30 अक्टूबर को
मुख्य आयोजन 30 अक्टूबर को रामपथ, रामकथा पार्क, राम की पैड़ी तथा सरयू तट आदि स्थानों पर होंगे. इस अवसर पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झांकियां एवं 30 कलाकारों के साथ दलों द्वारा रामपथ सचल प्रदर्शन का वह स्वयं शुभारंभ करेगे. अपराह्न 03 बजे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल के सदस्य तथा अन्य गणमान्य अतिथि रामकथा पार्क अयोध्या में पहुंचकर शोभायात्रा की झाकियों का अवलोकन करेंगे.
पुष्पक विमान से आएंगे राम-सीता और लक्ष्मण
जयवीर सिंह ने कहा कि श्रीराम-सीता एवं लक्ष्मण के स्वरूपों का हेलीकाप्टर से रामकथा पार्क के हेलीपैड पर प्रतीकात्मक पुष्पक विमान द्वारा अवतरण होगा एवं भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा. राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा श्रीराम जानकी का पूजन, आरती एवं श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया जाएगा. इस मौके पर पर्यटन ऐप एवं काफी टेबल बुक का विमोचन होगा तथा गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम को मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं दोनों उपमुख्यमंत्रियों द्वारा सम्बोधित किया जाएगा. सरयूजी के आरती स्थल तथा नया घाट पर 1100 व्यक्तियों की संख्या में एक साथ सरयू आरती करने का गिनीज विश्व रिकार्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा.
25 लाख दीपों का एक साथ प्रज्ज्वलन
उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी पर 25 लाख दीपों का एक साथ प्रज्ज्वलन कर विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा अयोध्या नगर क्षेत्र में अतिरिक्त 10 लाख दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा. बैठक में विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, अपर निदेशक संस्कृति दिलीप कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक संस्कृति रेनू रंगभारती तथा क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह आदि मौजूद थे.