ABC NEWS: गोल्फ कोर्स पर अचानक एक विशालकाय कोबरा के आ जाने से हड़कंप मच गया. अब यह हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका का बताया जा रहा है. यहां के एक गोल्फ कोर्स पर घटी ऐसी भयावह घटना, कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में सांप की अचानक घुसपैठ को दिखाया गया है, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कोबरा तेजी झाड़ियों के बीच निकलता दिख रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विशालकाय कोबरा तेज रफ्तार के साथ गोल्फ कोर्स पर आता है. इसके बाद वह रास्ते में लगे गोल्फ के एक साइन पर हिट करने की कोशिश करता है. वह अपने विषैले नुकीले दांतों से भयानक तरीके से वार करता है. इसके बाद वह काफी देर तक वहां खड़ा रहता है.
बिजनेसवुमन और गोल्फर एलिथा पीची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “केप कोबरा, हमारी महिलाओं के टी बॉक्स (गोल्फ मैदान का एक एरिया) पर आ गया! मैं निश्चित रूप से अब से सीधे हिट करूंगी.”
View this post on Instagram
वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक यूजर्स ने टिप्पणी की, “गोल्फ कोर्स बनाने के लिए आपको यही मिला! जंगल में, क्या पशु प्रेमी जानवरों के वातावरण में गोल्फ कोर्स बनाना उचित समझते हैं? आइए रेगिस्तान में भी हरियाली का निर्माण करते रहें.” एक यूजर ने लिखा, “मैं यह नहीं बताऊंगा कि पीछे एक नेवला भी है। वह सांप अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था.”