ABC NEWS: अलीगढ़ में गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी गई. नमाज समाप्त होने के बाद कुछ युवकों ने फ्री फिलिस्तीन के बैनर दिखाते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. शाहजमल ईदगाह पर सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज शुरू हुई. पुरानी ईदगाह व नई ईदगाह में शहर मुफ्ती व इमाम के द्वारा नमाज शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई जिसके बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
इसी बीच ईदगाह के बाहर कुछ युवकों ने फिलिस्तीन के झंडे व फ्री-फिलिस्तीन लिखे बैनर दिखाते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. यह देख पुलिस-प्रशासन के भी होश उड़ गए और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया. इस बात पर पुलिस अधिकारियों से नमाजियों की बहस हो गयी। कुछ देर बाद प्रदर्शनकारियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
कुछ लोगों ने सड़क पर पढ़ी नमाज
सड़क पर नमाज़ पढे जाने पर रोक के बावजूद गुरुवार को ईद उल फितर की नमाज पढ़ने के लिए शाहजमल ईदगाह पहुंचे कुछ नमाजियों ने सड़क पर नमाज पढ़ डाली. नमाजियों का कहना था कि ईदगाह पहुँचने तक नमाज का समय हो जाता, इस वजह से ऐसा किया गया.
सीओ अभय पांडे ने बताया कि ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक पड़ी गई. इस दौरान कुछ लोगों ने फ्री फिलिस्ती के बैनर व झंडा दिखाएं थे। जिनको हिदायत देकर जाने दिया गया.