कानपुर में फ्लाइट, ट्रेन और बसों पर कोहरे की मार:4 फ्लाइट निरस्त, 46 ट्रेनें लेट, 5 हजार ने कराये टिकट कैंसिल

News

ABC NEWS: सीजन के पहले कोहरे का असर ट्रेन, बस और फ्लाइटों पर पड़ा. 700 मीटर से कम दृष्यता पर बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली से आने वाली चारों फ्लाइटें निरस्त कर दी गईं. लेटलतीफी का अंदाजा इसी से लगा कि सुबह आने वाली श्रमशक्ति दिन में 10 बजे तो दिन में 11.20 बजे आने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 13.33 बजे आकर गई.

4 घंटे देरी से पहुंचीं बसें
वहीं दिल्ली, आगरा, मथुरा और मेरठ से आने वाली 47 बसें 4 घंटे देरी से सुबह के बजाय दिन में 10 बजे के बाद झकरकटी या फिर चुन्नीगंज डिपो पहुंचीं. ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते 4987 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कर दिया. इस वजह से इंक्वायरी काउंटरों पर भीड़ तो रही ही, साथ दोपहर को धूप निकलने पर यात्री सिटी साइड खुले आसमान में बैठ इंतजार करते दिखे.

रात की ट्रेन सुबह आई
सीजन के पहले कोहरे के आगोश में दिल्ली, झांसी की ओर से रात तीन से सुबह छह बजे के बीच आने वाली हर ट्रेन लेट आकर गंतव्य को गई. सोमवार को 12488 सीमांचल ढाई घंटे, 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस चार घंटे, 18203 बेतवा एक्सप्रेस चार घंटे, 22432 उधमपुर सूबेदारगंज एक्सप्रेस नौ घंटे,18310 जम्मू तवी संभलपुर एक्सप्रेस सवा पांच घंटे,02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस पांच घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल सवा दो घंटे, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज चार, मगध एक्सप्रेस छह, 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे सहित 46 ट्रेनें लेट आकर गई.

सुबह आने बसें सबसे ज्यादा लेट हुईं
कोहरे का असर रोडवेज बसों पर भी पड़ा. दिल्ली, आगरा, मेरठ, मथुरा और शाहजहांपुर, बरेली की ओर से तड़के चार से सात बजे के बीच आने वाली 47 बसें दिन में नौ बजे के बाद दोपहर एक बजे तक झकरकटी और चुन्नीगंज बस अड्डे आई. इस वजह से रोडवेज प्रबंधन ने सुबह के समय यात्री लोड कम होने से लखनऊ, बिधूना, रसूलाबाद रूटों की 44 बसों के फेरे निरस्त कर दिए.

चकेरी में एक भी फ्लाइट न उतरी
सोमवार को कोहरे में 700 मीटर से कम दृश्यता दिन में 11 बजे तक चकेरी एयरपोर्ट में रही. इस वजह से इंडिगो की दो और स्पाइस जेट दो यानी कि चारों फ्लाइटें निरस्त करनी पड़ी. दिन में 11 बजे तक दृष्यता का आंकलन किया गया पर दृष्यता पर्याप्त न होने पर चारों फ्लाइट्स को निरस्त कर दिया गया.

अमौसी एयरपोर्ट भेजे गए यात्री
इंडिगो ने मुंबई जाने वाले 160 और बेंगलुरू के 152 यात्रियों को सड़क मार्ग से अमौसी एयरपोर्ट भिजवाया. वैसे स्पाइसजेट ने एक दिन पहले ही अपनी दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट्स को निरस्त करने का एलान कर रखा था. चकेरी एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि दृश्यता कम होने से चारों फ्लाइटें निरस्त की गईं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media