कुशीनगर में छह घरों में आग लगने से चार बच्चों समेत पांच की मौत, तीन झुलसे

News

ABC NEWS: कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव के एक घर में बुधवार को दोपहर बाद अचानक आग लग गयी. इसमें एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी जबकि 13 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई है. जब आग लगी तब सभी घर में सो रहे थे. बाहर की झोपड़ी में आग लगी और पक्के मकान में वहां तक पहुंच गयी थी, जहां परिवार सो रहा था.

माघी मठिया निवासी शेर मोहम्मद पैर से दिव्यांग है. वह ऑटो चलाकर परिवार को भरण पोषण करता है. रोज की तरह बुधवार को भी ऑटो लेकर निकल गया. घर में उसकी पत्नी फातिमा (30), बेटियां कुलसुम (13), रोकई (6), आयशा (4), अमीना (2), खतीजा(2 महीने), मौजूद थीं। दोपहर में तेज हवा चलने के दौरान सभी घर के अंदर सो रहे थे. घर के बाहर झोपड़ी डाल रखी थी. दोपहर बाद करीब तीन बजे इसी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगी. आग की लपटें झोपड़ी को निगलने के बाद पक्के मकान में वहां तक पहुंच गयीं, जहां सभी सो रहे थे. जब तक उनकी नींद खुलती तब तक सभी आग में बुरी तरह से घिर चुके थे. चीख सुनकर आस पास के लोग जुटे. पंपिंग सेट चलाकर पानी फेंकने का क्रम शुरू हुआ. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक फातिमा व उसकी बेटियां रोकई, आयशा, अमीना व खतीजा की जलकर मौत हो चुकी थी.

गंभीर रूप से झुलसे शफीक, मोतीरानी और बच्ची कुलसुम को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर एसपी धवल जायसवाल के साथ पहुंचे डीएम रमेश रंजन ने सभी मृतकों पर 4-4 लाख के मुआवजे की घोषणा की है.

बदहवास हो गया शेर मोहम्मद
घर में आग लगने की खबर सुनकर कुछ देर ऑटो लेकर पहुंचा शेर मोहम्मद बदहवाश हो गया. उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. जार-जार रोये जा रहा था. ग्रामीणों ने उसे मुश्किल से संभाला.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media