नोएडा फेज वन थानाक्षेत्र में बुधवार तड़के झुग्गी बस्ती इलाके के एक मकान में आग लगने से तीन मासूम बच्चियां जिंदा जल गईं. तीनों मृतक बच्चियों के पिता की हालत भी नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए युवक को नोएडा के जिला अस्पताल लेकर गई. वहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, गंभीर स्थिति बनी हुई है. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.
आग का कारण कमरे में रखी बैट्री को चार्ज करते समय शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे कमरे में आग लगने की जानकारी मिली. आसपास के लोगों ने पहले दमकल स्टेशन को घटना की जानकारी दी. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर महज 10 मिनट में काबू पर काबू पा लिया. हालांकि, कमरे के अंदर सो रही तीन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका.
बताया गया कि जिस समय आग लगी परिवार सो रहा था. नींद में सो रहे बच्चियों को जान बचाने के लिए भागने तक का मौका नहीं मिला. गनीमत रही कि अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया वरना आसपास की कई अन्य झुग्गियों में भी आग लग जाती और मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी.
घर का सारा सामान जलकर राख
डीसीपी ने बताया कि तीनों बच्चियां परिवार के साथ कमरे में सो रही थीं. बच्चियां बेड पर माता-पिता जमीन पर सो रहे थे. आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया जिससे तीनों बच्चे आस्था (10 वर्ष), नैना (7 वर्ष) और आराध्या (5 वर्ष) आग में झुलस गए. तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके पिता दौलत राम (32) को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
कमरे में रखी थी बैट्री
झुग्गी में एक ही कमरा था. वहीं पर बैट्री चार्ज हो रही थी. आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग के दौरान ही शॉट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई. आग तेजी से फैली और चंद मिनटों में ही सोते हुए बच्चों को उसने अपनी चपेट में ले लिया. आग बुझाने के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया. सारा सामान जलकर राख हो गया.