बदायूं में चूहे को नाले में डुबोकर मारे जाने पर FIR दर्ज, अब पोस्टमॉर्टम की तैयारी

News

ABC NEWS: आम तौर पर घरों में चूहे भगाने के लिए दवाएं डाली जाती हैं लेकिन सिर्फ मजे के लिए किसी जीव की हत्या कर देना क्रूर मानसिकता को दिखाता है. उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया लेकिन अपनी इसी हरकत के चलते वह मुश्किल में फंस गया है.

पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में फेंका

UP के बदायूं में अनोखा मामला सामने आया है. यहां के थाने को शुक्रवार को एक असामान्य शिकायत मिली. शिकायत थी कि एक चूहे को डुबोने के आरोप में एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस के अनुसार मनोज कुमार नाम के युवक ने एक चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया था. इस घटना की सूचना एक पशु कार्यकर्ता विकेंद्र शर्मा ने दी, जो चूहे को बचाने के लिए नाली में घुस गए. हालांकि चूहे की कुछ ही देर में मौत हो गई.

चूहे की जान बचाने को नाले में घुसा पशु कार्यकर्ता

दरअसल, आरोपी एक पुलिया पर कुछ बच्चों के साथ बैठकर एक चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे परेशान कर रहा था कि इस बीच वहां से गुजर रहे पशु कार्यकर्ता विकेंद्र शर्मा ने उसे रोका. तभी आरोपी ने बड़ी बेरहमी से चूहे को पत्थर सहित नाले में फेंक दिया. बिकेंद्र ने नाले में घुसकर चूहे को बचाने की कोशिश की लेकिन वह मर चुका था. बिकेंद्र को इसपर इतना गुस्सा आया कि वह चूहे के शव के साथ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करा दी.

पोस्टमार्टम के लिए IVRI भेजा गया चूहे का शव

डिप्टी एसपी (सिटी) आलोक मिश्रा ने कहा कि आरोपी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और शिकायत के आधार पर चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं के पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है. हालांकि, वहां के कर्मचारियों द्वारा टेस्ट से इनकार करने के बाद, इसे बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

‘लागू नहीं हो सकता पशु क्रूरता निवारण अधिनियम’

हालांकि, मिश्रा ने कहा कि चूंकि चूहा जानवरों की श्रेणी में नहीं आता है, इसलिए इस मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम लागू नहीं होता है. डीएसपी ने कहा कि इस मामले में कानूनी राय ली जा रही है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media