ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर के हैलट के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में एक्स-रे ब्लॉक में मंगलवार दूसरे दिन भी फॉल्स सीलिंग गिर गई. इससे सामान्य एक्स-रे मरीजों के नहीं हो पाए. सोमवार को डिजिटल एक्सरे यूनिट में फॉल्स सीलिंग गिरी थी तो मंगलवार को पुराने एक्सरे यूनिट में फॉल्स सीलिंग गिर गई. सुबह पौने 12 बजे से मरीजों के एक्स-रे बंद कर दिए गए. सभी को इमरजेंसी रेफर किया जाने लगा तो वहां गेट पर भीड़ लग गई. आधे मरीजों को लौटाया जाने लगा। एसआईसी प्रो. आरके सिंह ने माना कि सीलन से सीलिंग गिरी. मरम्मत शुरू कर दी गई है. बुधवार से सामान्य हो जाएगा.
