ABC NEWS: नोएडा में नकली घी-मक्खन बनाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस गिरोह के भंडाफोड़ होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, मामले में नोएडा की कोतवाली फेज 3 पुलिस की तरफ से एक्शन लिया गया है. ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में पैकिंग कर सस्ती और गुणवत्ता की कंपनियों के घी मक्खन डालकर बेचे जाने का मामला है. इस तरह के घी को गिरोह आसपास के कस्बों में बेच आता था जिसका अब पर्दाफाश हो चुका है.
मार्केट के हिसाब से 65 लाख का माल
पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई और छानबीन के बाद गिरोह के सरगना समेत 5 लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरोह के छह अन्य मेंबर की चलाश में पुलिस लगी है. आरोपियों के कब्जे से फिलहाल मक्खन नामी ब्रांड के रैपर के साथ ही नकली घी एवं मक्खन बनाने के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है. इनकी कीमत मार्केट के हिसाब से 65 लाख रुपये आंकी गई है.
सैंपल भेजा गया
पुलिस की गिरफ्त में लिए गए आरोपियों की पहचान संजय, राजकुमार व आसिफ, साजिद और दीपक के तौर पर की गई है. ये सभी ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में नकली और सब्सटेंडर्ड मक्खन रखकर सप्लाई करने के आरोपी बनाए गए हैं. इस गिरोह को चलाने में संजय और राजकुमार का हाथ है. फिलहाल इस मामले में पुलिस फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी राम बदन सिंह की तरफ से ये जानकारियां कोतवाली फेज 3 में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई. डीसीपी नोएडा सेंट्रल के मुताबिक पुलिस की सूचना पर बरामद किए गए मक्खन का सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए भेज दिया है.
छापेमारी की कार्रवाई
डीसीपी राम बदन सिंह के मुताबिक लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग के जरिए सूचना मिली कि जीटी 58 सेक्टर 70 के एक घर में कुछ लोग नकली घी और मक्खन बनाने के कारोबार में लिप्त हैं. सूचना पाकर गठित टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की जिसमें गिरोह के सरगना के साथ ही पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने बताया कि मक्खन की बरामदगी बारे में सूचना पाने के साथ ही फूड सेफ्टी ऑफिसर शमशुल नेहा भी मौके पर आ पहुंची. बरामद किए गए नकली मक्खन के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी.