ABC NEWS: कन्नौज में गन्ने के सिरके से बम जैसा धमका हुआ. जिसकी वजह से एक मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के रहने वाले लोग सहम गए और हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल इमामल मोहल्ले में रहने वाले मनोज कुमार के घर पर हुई. एसपी अमित कुमार आनंद ने भी मौके पर पहुंचकर मकान का निरीक्षण किया और लोगों के बता की. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
गन्ने के सिरके से हुआ बम जैसा धमका
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि अचार बनाने के लिए 5 किलो सिरका घर के अंदर रखा हुआ था. 45 डिग्री तापमान के पहुंचने पर सिरका में विस्फोट हो गया.
पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी
एसपी ने यह भी बताया कि जांच में कुछ आतिशबाजी भी बरामद हुई है. परिवार के लोगों ने बताया कि यह दीपावली बचे हुए पटाखे हैं. पुलिस द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.