ABC NEWS: कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली के असेवा गांव में बुधवार देर रात कच्चा मकान अचानक भर- भराकर गिर गया. अंदर सो रही एक बुजुर्ग महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाने के साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
असेवा गांव की रहने वाली 85 साल की रानी देवी बुधवार शाम को खाना खाने के बाद घर के कमरे और उनका बेटा उमाशंकर लेटा था. रात करीब एक बजे उनका मकान तेज धमाके के साथ ढह गया. इससे मलबे में मां-बेटे दब गए. धमाके की आवाज सुनकर बाहर सो रहे दूसरे बेटे रामपाल, इंद्रपाल तथा कमलेश के अलावा मोहल्ले के लोग पहुंचे और मलबा हटाकर उनको बाहर निकाला. इस बीच रानी देवी की मौत हो चुकी थी.
सूचना पर भोगनीपुर कोतवाल प्रमोद शुक्ला पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तथा घायल उमा शंकर को उपचार के लिए भिजवाया.