ABC NEWS: उन्नाव मे कुशहरी देवी के प्राचीन मंदिर का सुंदरीकरण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तब कराया था जब वह सांसद थे. सुंदरीकरण के बाद ब्रजेश पाठक के नाम का यहां शिलापट्ट भी लगाया गया था. मंदिर में पूजा पाठ के लिए आने वाले लोग अब मूर्तियों के साथ ही ब्रजेश पाठक का नाम लिखे शिलापट्ट की भी पूजा कर रहे हैं. उस पर फूल माला चढ़ा रहे हैं. बगल में अगरबत्ती भी जला रहे हैं. ब्रजेश पाठक के ठीक बगल में लगे ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह के शिलापट्ट पर भी इसी तरह पूजा पाठ का दौर चल रहा है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
मंगलवार को सोशल मीडिया में 19 सेकेंड के वायरल वीडियों में दिख रहा है कि मंदिर परिसर में लगे दो शिलान्यास पत्थरों की भी लोग पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं.
मंदिर परिसर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो शिलान्यास पत्थर लगे हैं. इसमें एक पत्थर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का नाम तो दूसरे पत्थर में भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का नाम अंकित हैं.
मंदिर परिसर में आने वाले भक्त दोनों पत्थरों पर फूल माला चढ़ाकर उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा की ‘अंध भक्त का गहरा असर है, मानो तो देव नहीं तो पत्थर है, लाजवाब भक्ति की शक्ति दिखाई दे रही है.’
उन्नाव के नवाबगंज में स्थापित मां दुर्गा-कुशहरी देवी मंदिर पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से भक्तगण माता के दर्शन करने आते हैं. ये शिलापट्ट तब लगी थी, जब बृजेश पाठक उन्नाव से सांसद थे. उन्होंने मंदिर में निर्माण काम करवाया था जिसके बाद उनकी शिलापट्ट यहां लगाई गई थी.
तब से यहां आने वाले भक्तगण शिलापट्टी की पूजा करने लगे. बृजेश पाठक सांसद से यूपी के डिप्टी सीएम बन गए लेकिन मंदिर में उनकी शिलापट्ट की पूजा का सिलसिला जारी है. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
मंदिर के एक पुजारी का कहना है कि शिलापट्ट से पहले लव-कुश की एक मूर्ति दीवार पर बनी हुई है. भक्त उसी मूर्ति की पूजा करते हुए आगे बढ़ते हैं और इस शिलापट्ट पर भी फूल-माला, प्रसाद चढ़ा देते हैं. वो लोग ये देखते ही नहीं की वहां क्या लिखा है. लोग तो मंदिर की दीवारों पर भी चंदन-टीका लगा देते हैं. कई बार लोगों को रोका लेकिन कोई सुनता ही नहीं है.