ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर में मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे. बैठक में अधिकारियों के न आने पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, अधिकारी क्या शादी का व्यवहार लेने आए हैं क्या? कोई अफसर कानून से बढ़कर नहीं, मीटिंग का मजाक बना रखा है.
उन्होंने मौके पर ही 5 मिनट में DGP , प्रमुख सचिव ऊर्जा गृह, अपर सचिव नियुक्ति को फोन कर शिकायत करते हुए जवाब तलब करने के निर्देश दिए. वहीं, अपर सचिव का फोन पहुंचते ही पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त, केस्को एमडी बैठक में पहुंचे. मीटिंग में पहुंचते ही सभी अधिकारियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी.
शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचे केडीए वीसी
केडीए वीसी अरविंद सिंह, सेतु निर्माण निगम अधिशाषी अभियंता, पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर शासन में शिकायत के बाद भी मीटिंग में नहीं पहुंचे। डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। सही जवाब न मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डिप्टी सीएम ने अमृत सरोवर, ऑपरेशन कायाकल्प, स्वयं सहायता समूह की प्रगति की समीक्षा ली.
सपा कुछ भी कर ले, जनाधार खत्म
डिप्टी सीएम ब्रजेश ने लखीमपुर में सपा की मीटिंग और अखिलेश यादव के रोड शो पर हमला बोला. कहा, सपा कुछ भी कर ले, उसका जनाधार खत्म हो चुका है. प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से किनारे लगा दिया है. जो अपराधी आज तक प्रदेश में तांडव करते आए हैं,वह सपा के शासन में राज करते थे.
‘सिर्फ धोखा देते हैं गठबंधन’
डिप्टी सीएम ने कहा कि नौ साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी जन-जन तक पहुंच रही है. लोकसभा चुनावों से पहले महागठबंधन की चर्चाओं पर कहा कि गठबंधन से कोई फर्क नही पड़ता. आज तक कोई भी सफल नहीं हुआ है. सपा ने हर पार्टी के साथ गठबंधन करके देख लिया है। ये गठबंधन करके सभी राजनीतिक दलों को धोखा देते हैं.