ABC NEWS: बरेली में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान डीजे में हाइटेंशन लाइन से करंट उतर गया जिसकी चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए वहीं दूसरी तरफ गुस्साएं लोगों ने उपकेंद्र का घेराव कर पथराव करने लगे जिसके बाद कर्मचारी मौके से भाग निकले. दूसरी ओर मामले की जानकारी होने पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी पहुंच गए. आक्रोशित लोग बिजली कर्मचारी व अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. झुलसे लोगों को उपचार के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये घटना अलीगंज क्षेत्र के रामपुर गार्डन का है। जहां जन्माष्टमी के मौके पर निकली शोभायात्रा के दौरान डीजे में करंट उतर गया. जिसकी चपेट में आने से अर्पित, उज्ज्वल और रोहित गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में तीनों को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहांआईसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है वहीं स्पताल में डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान व प्रभारी सीएमओ सुदेश कुमारी के साथ एसीएम प्रथम नहने राम मौके पर पहुंचे. डॉक्टर ने अर्पित व रोहित की हालत चिंताजनक बताई है. इस घटना पर डीएम ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान जब शटडाउन था। बिजली आपूर्ति कैसे बहाल की गई इसकी जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी. घायलों को मुआवजा भी दिया जाएगा.