ABC NEWS: झारखंड के धनबाद जिले में हाजरा क्लीनिक अस्पताल में शुक्रवार देर रात आग लग गयी. आग की चपेट में अस्पताल में भर्ती कुछ मरीज आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में अबतक अस्पताल के डॉक्टर विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉ प्रेमा हाजरा समेत 6 मरीजों की मौत हो गयी. घटना करीब रात 2 बजे की है। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल गाड़ियों को आग बुझाने और रेस्क्यू करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग लगने के कई घंटो बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया कि शुक्रवार देर रात क्लीनिक से धुआं उठने लगा फिर एकाएक आग कि भीषण लपटों की जद में अस्पताल आ गया जिसके बाद अपने कमरे में सो रहे डॉक्टर हाजरा पति-पत्नी घर से निकल भी नहीं सके. दम घुटने से दोनों की कमरे में ही मौत हो गयी. क्लीनिक में 25 मरीज भर्ती थे। अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया. हालांकि आग इतनी तेज थी कि 6 मरीज गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गयी. घटना में रेस्क्यू कर रहे डॉक्टर हाजरा के भांजे की भी मौत हो गयी.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि डॉक्टर दंपति समेत 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है. सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची थीं. आग की वजहों के बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. हालांकि शार्ट सर्किट की वजह सामने आ रही है. मेडिकल ऑक्सीजन की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. मृतकों की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी है.