ABC NEWS: कानपुर में इस वक़्त डेंगू का सीरोटाइप-2 सक्रिय है जो रहस्यमयी है और जांच इसकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है जिससे इलाज सिर्फ लक्षणों के आधार पर ही किया जा रहा है. यह खुलासा केजीएमयू लखनऊ के माइक्रो बायोलॉजी की लैब की जांच में हुआ है। यहां प्रदेश भर के जिलों सैम्पल आ रहे हैं. इसके साथ ही डेंगू की तरह रहस्यमयी बुखार फैला है.
केजीएमयू लखनऊ की माइक्रो बायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अमिता जैन डेंगू सीरोटाइप-2 की पुष्टि की है। विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस की पहचान नहीं है, लेकिन लक्षणों के आधार पर इलाज से रोगी ठीक हो रहे.
जीएसवीएम मेडिकल के पूर्व मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ. आरती लालचंदानी, पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. एसी अग्रवाल और डॉ. सौरभ अग्रवाल का कहना है कि बचाव रखें. वायरस की पहचान नहीं है, लेकिन लक्षणों के आधार पर इलाज से रोगी ठीक हो रहे.
इससे बचाव के लिए विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि मच्छरों से बचाव रखें ज़्यादातर इनके पेट मे पलते हैं. इस वायरस को इन्फ्लूएंजा वायरस का कोई नया स्ट्रेन माना जा रहा है.