ABC News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस साल CUET PG 2023 परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को कराया जाएगा. यह जानकारी यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने दी है. इसके अलावा इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है.यूजीसी चेयरमैन ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट [सीयूईटी- (पीजी)-2023] 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा.
उनकी तरफ से उम्मीदवारों को नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है. इससे पहले सीयूईटी पीजी 2023 पंजीकरण की तारीख 5 मई, 2023 तक बढ़ा दी गई थी. पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल 2023 थी. जिसे अब बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा उम्मीदवार 6 मई से 8 मई 2023 के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे. इस वर्ष सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में 42 विश्वविद्यालय शामिल होंगे. जिनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालय हैं.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाएं
अब होमपेज पर सीयूईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें
फिर उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सेव करें
अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें
इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें
आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें