ABC NEWS: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन करने वालों तांता लगा हुआ है. आम से लेकर खास लोग रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी बीच शनिवार को रामलला को पहली बार सूती कपड़े पहनाया गया. श्री राम ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि बढ़ते तापमान की वजह से अब रामलला को आरामदायक सूती कपड़े पहनाए जाएंगे.
दरअसल, शनिवार को मलमल के कपड़े को प्राकृतिक नील (natural indigo) से रंग कर और उसके किनारे गोटा से सजा कर तैयार किया गया. फिर कपड़े रामलला को धारण कराया गया. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक रामलला को सिल्क के उत्सवी कपड़े धारण कराया जा रहा था. मगर, गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए रामलला को सूती कपड़े पहनाने का फैसला लिया गया है. प्राकृतिक नील से रंग कर और गोटा से सजा कर तैयार किया गया कपड़ा.ये भी पढ़ें- ‘होली खेले रघुवीरा अवध में’, 500 सालों बाद पहली बार अयोध्या में रामलला को लगाया गुलाल, झूमे श्रद्धालु.
बतातें चलें कि अयोध्या में इस बार की रामनवमी बेहद खास होने वाली है. इसीलिए लाखों लोग इस मौके पर अयोध्या में रहेंगे. इसको देखते हुए 15 अप्रैल से रामनवमी यानि 17 अप्रैल तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. दिन हो या रात आरती हो या फिर भोग हर समय राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे. अगर आवश्यकता हुई तो रामनवमी के अगले दिन यानि 18 अप्रैल को भी श्री राम मंदिर को 24 घंटे खोलने को लेकर विचार किया जाएगा. वहीं, इस मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए अयोध्या प्रशासन के साथ शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार बैठक कर तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं.
15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
अभी तक लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं के रामनवमी आयोजन में पहुंचने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन अयोध्या प्रशासन का मानना है कि श्रद्धालुओं की सही संख्या रामनवमी के बाद ही पता चल पाएगी. इसके लिए न सिर्फ श्री राम मंदिर को 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा बल्कि उनकी व्यवस्थाओं को लेकर भी विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है.
अयोध्या के डीएम ने बताया कि अनुमान तो हम 10 से 15 लाख लोगों के आने का कर रहे हैं. मगर सही गणना तो रामनवमी के बाद ही पता चल पाएगी. फिलहाल, हम लोग या प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर पाएं. इसके लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. आरती के समय भी मंदिर खुला रहेगा.