ABC NEWS: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरक्कत कर सीएम योगी ने कई योगासन किए. सीएम ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग केवल इंसान को स्वस्थय शरीर ही नहीं देता है बल्कि स्वस्थ्य दिमाग के लिए भी योग बहुत आवश्यक है. इसके साथ ही सीएम ने सभी से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील भी की है.
सीएम योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा विश्व में भारत योग का प्रचार प्रसार कर रहा है. पहले योग को लोग जानते भी नहीं थे, लेकिन आज पूरी दुनिया में योग को लोग तेजी से अपना रहे हैं. योग भारत की प्राचीन पद्धति है, और इसी प्राचीन पद्धति का आज पूरा विश्व कर रहा है ये हम सभी के लिए गर्व की बात है.
श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में 09वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर…@GorakhnathMndr https://t.co/7iZpdwcYvx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2023
योग जीवन के लिए बहुत जरूरी
सीएम योगी ने कहा कि योग के फायदों के बारे में आज देश पूरे विश्व को बता रहा है. उन्हे योग करने को लेकर जागरूक कर रहा है. सीएम ने कहा कि योग केवल शरीर को स्वस्थ्य ही नहीं रखता बल्कि योग करने से मानसिक रूप से भी व्यक्ति सेहमतमंद रहता है. आमजन से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि सभी को योग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए.