ABC NEWS: कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी पैसों की बरकत नहीं होती है, जिस कारण जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. लिहाजा मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है, इसलिए लक्ष्मी जी की पूजा करने से आर्थिक संकट दूर होता है और धन का लाभ होता है. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि शुक्रवार को धन की देवी मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है. इस दिन लक्ष्मी की पूजा करने के साथ मंत्रों का उच्चारण करने से धन लाभ होने के साथ ही सुख-समृद्धि का वास होता है. आइये जानते हैं मां लक्ष्मी के प्रभावी मंत्र (Maa Laxmi Mantra).
मां लक्ष्मी के प्रभावी मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।
यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. इस मंत्र के जाप से सुख-समृद्धि आती है.
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
अगर जीवन में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़े, तो इस मंत्र का जाप करना शुभ होता है. इसके जाप से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा बनी रहती है.
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
यह श्री लक्ष्मी महामंत्र है. इसके जाप से सुख-समृद्धि के साथ ही धन लाभ भी होता है.
श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।
मां देवी लक्ष्मी के इस मंत्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
अगर किसी कार्य में सफलता हासिल नहीं हो रही है तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
लक्ष्मी नारायण नम:
सुखी दांपत्य के लिए मां देवी लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
सभी संकटों से मुक्ति के लिए इस मंत्र का जाप करना शुभ होता है. इससे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास होता है.