UP के बिजनौर में आज बड़े हादसे की खबर है. मार्निंग वॉक पर टहलने निकली महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सुनीता और पार्वती नाम की दोनों महिलाओ की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. महिलाओं को टक्कर मारने वाली कार भी पलट गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हाउस के लिए भेज दिए हैं. ये हादसा मंडावली थाना इलाके के मीरमपुर बेगा गांव के सामने नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर हुआ.
हमीरपुर में बाइक सवार की मौत
हमीरपुर में ओवरटेक करते समय डिवाइडर से बाइक टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार 1 युवक की मौत हो गई है और 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को पीआरवी की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा देर रात बाइक से घर लौटते समय हुआ. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुरारा थाना इलाके के कालपी- हमीरपुर स्टेट हाइवे की घटना.
अमेठी में एक की मौत
अमेठी में तेज रफ्तर स्कॉर्पियो ने एक महिला को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई. ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के मौजमगंज पुल के पास का है.