उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, बुआ-भतीजी की मौत

News

ABC NEWS: उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से कार डिवाइडर टकरा गई. हादसे में कार सवार बुआ-भतीजी की मौत हो गई, परिवार के छह लोग घायल हुए हैं. घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है. कार सवार अमेठी से वापस दिल्ली जा रहे थे और उन्नाव में औरास के पास हादसे का शिकार हो गए.

अमेठी जिले में मुसाफिरखाना क्षेत्र के पुरेलुसई गांव निवासी मुकेश पुत्र रामहेत अपनी मां रामदेई, 28 वर्षीय बहन श्वेता, पत्नी रीता, बेटा नितिन, छह वर्षीय बेटी आद्या, रामहेत व परिवार के जीतन के साथ कार से भाई की सगाई में शामिल होने दिल्ली से अपने गांव आये थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी लोग वापस दिल्ली जा रहे थे.

सोमवार सुबह एक्सप्रेसवे पर औरास क्षेत्र के पंचमखेड़ा गांव के पास कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे में श्वेता व उसकी भतीजी आद्या की मौत हो गई. अन्य लोग घायल हो गए। कार मुकेश के पिता रामहेत चला रहे थे. रामहेत दिल्ली नगरनिगम में कार्यरत हैं और वहीं पर पास में ही किराये पर कमरा लेकर परिवार के साथ रह रहे हैं.

एक्सप्रेसवे पर पलटा ट्रक, सड़क पर बिखरी कुर्सियां

दिल्ली से कुर्सी लादकर लखनऊ जा रहे मिनी ट्रक के चालक को सोमवार सुबह अचानक झपकी लग गई. इससे चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ क्षेत्र के जगटापुर गांव के पास ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. ट्रक में भरी कुर्सियां सड़क पर काफी दूर तक फैल गयी. घायल चालक ब्रजेश कुमार निवासी शांतीनगर कस्बा जगदीशपुर जिला आगरा को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ट्रक और कुर्सियां साइड में कराकर आवागमन बहाल कराया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media