पुलिस के सामने दबंगों ने पीटा बुजुर्ग दुकानदार को, चौकी इंचार्ज समेत 2 सिपाही सस्पेंड

News

ABC NEWS: UP के प्रतापगढ़ में कार सवार पांच दबंगों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा फिर गल्ले से कैश लूटकर फरार हो गए. हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान पुलिसवाले वहीं पर मौजूद थे. पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे लेकिन दुकानदार की मदद नहीं कर सके. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित कर दिया है.

पूरा मामला मंगलवार की रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां बस स्टैंड के पास राजेंद्र तिवारी नाम का बुजुर्ग चाय की दुकान लगाता है. घटना वाले दिन रात में बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से पांच लोग उसकी दुकान पहुंचे थे. इसी बीच उनकी राजेंद्र से कहासुनी हो गई.

इसी दुकान पर हुआ था बवालतभी चीता मोबाइल पुलिस की मौजूदगी में कार सवार पांच दबंगों ने राजेंद्र तिवारी पर हमला बोल दिया. वो बुजुर्ग से मारपीट करने लगे. वहीं, पास में खड़े पुलिसकर्मी उसे बचाने के बजाय घटना का वीडियो बनाने में जुटे रहे. आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने दुकान के गल्ले से करीब 5 हजार रुपये भी निकाल लिए. वायरल वीडियो में दिखाया गया कैसे दबंग दुकानदार को गिरा-गिरा कर मार रहे हैं. वहीं, पुलिसकर्मी उसे छुड़ाने की कोशिश भी नहीं कर पा रहे हैं.

इस वारदात को अंजाम देने के बाद दबंग कार में बैठकर मौके से फरार हो गए. किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो पुलिसवालों के रवैये पर सवाल उठने लगे.अगले दिन पीड़ित ने एसपी से शिकायत की तो एसपी सतपाल अंतिल ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का आदेश दे दिया.

वहीं, प्रथम दृष्टया सिविल लाइन चौकी की लापरवाही सामने आई जिसमें चौकी प्रभारी अमित द्विवेदी, सिपाही वीरपाल और आशीष गौड़ को निलंबित कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने आज (28 सितंबर) बुजुर्ग से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उधर, लोगों का कहना है कि जब पुलिस की मौजूदगी में इस तरह लोगों पर हमला होगा तो कैसे आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media