ABC NEWS: सांप का जब भी जिक्र होता है.. लोगों के चेहरे पर खौफ नजर आ जाता है. लोग उसे देखते ही सहम जाते हैं. जहरीली प्रवृत्ति होने के कारण ऐसा कहा जाता है कि सांप का काटा पानी भी नहीं मांगता. सोशल मीडिया पर आए दिनों सांप से जुड़ी वीडियो वायरल होती रहती हैं. इन वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं. सांपों से जुड़ी हैरतअंगेज वीडियो किसी भी हालत खराब करने के लिए काफी है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लंबा काला सांप फन उठाए दिखाई दे रहा है.
वायरल वीडियो में सांप की ये मुद्रा वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाली है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ब्लैक कोबरा फन फैलाए बीच सड़क पर नजर आ रहा है. वह रोड के नीचे बहने वाली गटर की जाली से झांकता नजर आ रहा है. सांप तभी रोड पर तेजी से रेंगने लगता है. रोड पार करते सांप के सामने एक तेज रफ्तार कार आ जाती है. जिससे बचकर सांप भागता हुआ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर exoticexperts नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा बाद देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बेचारा सांप, मैं उसके लिए अपनी कार रोक देता.” दूसरे यूजर ने लिखा,”क्या वह ठीक है, मुझे उसकी चिंता हो रही है.” तीसरे यूजर ने लिखा, “हे भगवान, कम से कम उसे रोड तो क्रॉस कर लेने देते.”