ABC NEWS: मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय से बदसलूकी का मामला सामने आया है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी पुलिसवालों पर भड़क गए. उन्होंने थाने पहुंच कर पुलिस से कहा कि मैंने सींग उगा लिए हैं. पेट फाड़ दूंगा. इसके साथ ही सांसद ने सीओ और एसओ को भी खरी-खोटी सुनाई है. इसके बाद से मेरठ में बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय के साथ बदसलूकी का मामला पुलिस के लिए गले की फांस बन गया है. बुधवार को दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी और अन्य पदाधिकारियों ने कोतवाली में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
राज्यसभा सांसद ने सीओ कोतवाली अमित राय और एसओ को जमकर फटकार लगाई. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने यहां तक कह दिया कि मेरठ पुलिस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से अभियान चला रखा है. इसके सात केस मेरे पास हैं. यह मत समझना लक्ष्मीकांत वाजपेयी मेरठ से चला गया. अब मैंने सींग उगा लिए हैं. पेट फाड़ दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों पर यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 22 और 23 तारीख को थाने में ही तंबू गाड़ देंगे.
थाने में बैठे लक्ष्मीकांत वाजपेई का पुलिस से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है बदसलूकी करने के आरोप की जांच की जा रही है. जांच के बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई की जाएगी.
स्कूटी को लेकर पुलिस से हुआ विवाद
बता दें कि सोमवार को बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय जो कि पूर्वा अहिरान के रहने वाले हैं. स्कूटी खड़ी करने को लेकर पुलिसवालों ने उनके साथ बदसूलकी की. पुलिसवालों ने उनसे कहा कि स्कूटी से अपराध हुआ है. इसी को लेकर आपको थाने चलना होगा. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. बीजेपी के कार्यकर्ता थाने में इक्कठा हो गए. जब यह पूरी बात सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई के पास पहुंची. तो वह भी थाने में अपने मंडल उपाध्यक्ष के पक्ष में पहुंच गए. क्षेत्रीय अधिकारी अमित राय को खूब खरी-खोटी सुना डाली.
पुलिस मामले में जुटी
सीओ अमित राय ने बताया कि वाहन मालिक के खिलाफ सूचना मिली थी जिसको लेकर फैंटम उनके घर पर गई थी. इसी मामले में सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई आए थे. उन्होंने पुलिस पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं. क्षेत्रीय अधिकारी अमित राय ने बताया कि बदसलूकी के जो आरोप लगे हैं. उस पर जांच की जा रही है. यदि ऐसा पाया जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी.