ABC NEWS: भारत ने चीन के हांगझोऊ में जारी एशियाई खेलों में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले 3 दिन के खेलों में भारत ने 14 मेडल हासिल किए हैं, जिनमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. आज चौथे दिन यानी की आज सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा) ने सिल्वर मेडल जिताया. वहीं दूसरा मेडल गोल्ड के रूप में आया. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता.
शूटिंग में सिल्वर
निशानेबाजी में भारत ने रजत पदक अपने नाम कर लिया है. महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में भारत ने सिल्वर मेडल जीता है. सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक ने देश को एक और पदक शूटिंग में दिलाया है. भारत का ये चौथे दिन का पहला पदक है.
शूटिंग कंप्टीशन भी शुरू हो गया है, जहां कई भारतीय खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है.
वुशु पुरुष दाओशु फाइनल में भारत के लिए रोहित जाधव पदक के दावेदार थे. हालांकि, उन्होंने 9.413 स्कोर किया और वे 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में 8वें स्थान पर रहे. चीन के खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया.