ABC News: उन्नाव जिले के असोहा कोतवाली क्षेत्र में मवेशियों के लिए घास लेने गई युवती की खेत में गला दबाकर हत्या कर दी गई. शव को गेहूं के खेत से खींचकर सरसों के खेत में छिपाया गया. दोपहर 12 बजे निकली युवती घंटों बाद भी घर नहीं पहुंची.
दोपहर दो बजे चाची उसे बुलाने पहुंची तब घटना की जानकारी हुई. सूचना पर ग्रामीणों को मजमा लग गया. सीओ और एसओ मौके पर पहुंचे. युवती की लैगी से उसके दोनों हाथ और गले में बंधे मिले. कपड़े अस्त व्यस्त होने से दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास की आशंका जताई जा रही है. एसपी, एएसपी ने भी जांच की और फोरेंसिक टीम को तफ्तीश में लगाया. पुलिस को अभी कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. घटना के बाद से गांव की एक और युवती लापता बताई जा रही है. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. मृतका के पिता अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. असोहा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी बीस वर्षीय युवती बुधवार दोपहर करीब 12 बजे घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर असावर गांव के जमुना चौरसिया के बटाई पर लिए गए खेत से मवेशियों के लिए घास लेने गई थी. युवती के पिता और मां घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर असावर गांव में खेत पर काम कर रहे थे. लक्ष्मी घर नहीं पहुंची, तो उसकी चाची दोपहर करीब दो बजे खेत पहुंची. खेत में शव पड़ा देखा तो होश उड़ गए. युवती के शरीर के कपड़े अस्तव्यस्त थे. (अर्धनग्न हालत में) हत्या की सूचना से ग्रामीणों भी लग गई. सीओ संतोष सिंह व एसओ सुरेश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की. हत्यारे ने मृतका की काले रंग की लैगी से उसका गला कसने के बाद उसके दोनों हाथ भी उसी से बांध दिए थे. गले में चोट के निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार गले में कोई डंडे जैसी चीज से दबाया गया है. कपड़े अस्त व्यस्त होने से दुष्कर्म या दुष्कर्म के प्रयास की आशंका जताई जा रही है. एसपी सिद्धार्थशंकर मीना, एएसपी शशि शेखर, फॉरेंसिक और स्वाट, सर्विलांस, डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुंचे. खोजी कुत्ता शव के पास और गेहूं के खेत से करीब तीन सौ मीटर दूर राजेंद्र यादव की बाग तक गया और फिर लौट आया.इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उस तरफ ही गया है. परिजनों के अनुसार मृतका सुबह पहले उस खेत गई थी, जहां उसके माता-पिता काम कर रहे थे. तब उसके साथ गांव की ही एक और युवती भी थी. इसके बाद दोनों गांव लौटीं और युवती (अब मृतका) घर से अपना मोबाइल लेकर घास लेने की बात कहकर चली गई. साथ रही युवती घटना के बाद से ही लापता है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. सीओ संतोष सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है.