Kanpur से शुक्लागंज के बीच बनेगा एक और पुल, कवायद शुरू, लिए गए सैंपल

News

ABC News: कानपुर से शुक्लागंज होकर उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही एक और गंगा पुल बनने का कार्य शुरू होगा. इसकी कवायद शुरू हो गई है. इसको लेकर उन्नाव पीडब्ल्यूडी की टीम ने आरसीसी सड़क की खुदाई कर चार सैंपल लिए हैं.

इन्हें जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा. इसमें सड़क की मजबूती, वाहनों का लोड सहने की क्षमता सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच होगी. इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. शासन की ओर से कानपुर के सरसैय्या घाट के पास से गंगा नदी पर एक और पुल बनाने की योजना है. इसके लिए पश्चिमी गंगाघाट क्षेत्र के मिश्रा कॉलोनी से लेकर गंगाघाट रेलवे स्टेशन रोड व नवीन गंगा पुल ढाल तक नापजोख का कार्य हो चुका है. यहां टीम ने मशीन से सैंपल के लिए आरसीसी सड़क का एक टुकड़ा निकाला. चार अलग-अलग स्थानों से सैंपल लिए गए. जेई रामप्रकाश ने बताया कि गंगा नदी पर एक और पुल का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए सड़क का सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि जो सैंपल लिए गए हैं, उनमें सड़क पर वाहनों का लोड सहने की क्षमता, सड़क की गुणवत्ता सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच होनी है. इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. उन्होंने बताया कि कानपुर के सरसैय्या घाट के पास से गंगा पुल बनेगा. यह शुक्लागंज के पश्चिमी छोर पर उतरेगा. यहां से मार्ग डायवर्जन होगा और लोग नेतुआ से सीधे गंगा बैराज या फिर मिश्रा रेलवे स्टेशन मार्ग होकर सीधे शहर होते हुए मरहला मार्ग पहुंच सकेंगे. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर एक आरओबी भी प्रस्तावित है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media