ABC NEWS: अक्षय यानी आंवला नवमी के दिन श्री हरि भगवान विष्णु और आंवले के वृक्ष की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी मनाई जाती है. इस साल अक्षय नवमी 21 नवंबर यानी आज मनाई जा रही है. अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, आंवले के वृक्ष में स्वयं भगवान विष्णु वास करते हैं. इसलिए, अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होती है. शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि अक्षय नवमी के दिन आंवले के कुछ खास उपाय करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है और धन की समस्या समाप्त हो जाती है. तो आइए जानते हैं कि अक्षय नवमी पर कौन से खास उपाय करने चाहिए.
आंवला नवमी पर किए जाने वाले 5 चमत्कारी उपाय
आंवले का भोग लगाएं: अपनी सोई किस्मत चमकाने के लिए आंवला नवमी का दिन बेहद खास होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. आज के दिन पूजा के समय भगवान विष्णु को आंवले का भोग लगाएं. साथ ही किसी गरीब ब्राह्मण को आंवले का दान करें. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आप पर उनकी कृपा होगी.
जरूरतमंद को भोजन कराएं: आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. इसके बाद आंवले के पेड़ के नीचे आसन बिछाकर किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं. इसके पश्चात आप स्वयं भी पूरे परिवार के साथ भोजन करें. इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी की कृपा होती हैं. उनकी कृपा से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. साथ ही घर की दरिद्रता दूर होती है.
जरूरतमंद को भोजन कराएं: आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. इसके बाद आंवले के पेड़ के नीचे आसन बिछाकर किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं. इसके पश्चात आप स्वयं भी पूरे परिवार के साथ भोजन करें. इस उपाय को करने से माता लक्ष्मी की कृपा होती हैं. उनकी कृपा से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. साथ ही घर की दरिद्रता दूर होती है.
आंवले के पेड़ के नीचे बैठे: मान्यताओं के अनुसार, अक्षय पुण्य फल प्रदान करने वाली आंवला के दिन आंवले के वृक्ष से अमृत की बूंदे निकलती हैं. इसका लाभ लेने के लिए आंवला नवमी यानी अक्षय नवमी को अपने परिजनों के साथ आंवले के पेड़ के नीचे समय व्यतीत करना चाहिए. आंवले के पेड़ की जड़ में दूध और जल अर्पित करें. ऐसा करने से आपको उत्तम स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होगा. साथ ही परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी.
केसरी खीर का भोग लगाएं: अक्षय नवमी यानी आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है. इस दिन आप माता लक्ष्मी की भी पूजा करें और उनको केसर वाली खीर का भोग लगाएं. इसके बाद इसे प्रसाद स्वपरूप परिवार के सदस्यों को खिलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और आपके घर से आर्थिक संकट दूर करेंगी. इसके साथ ही घर में धन-संपत्ति में वृद्धि होगी.
अक्षय नवमी शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी मनाया जाता है. इस बार नवमी तिथि का आरंभ 21 नवंबर यानी आज सुबह 3 बजकर 16 मिनट पर शुरू होगी और नवमी तिथि का समापन 22 नवंबर को रात 1 बजकर 9 मिनट पर होगा. अक्षय नवमी का पूजन मुहूर्त 21 नवंबर यानी आज सुबह 6 बजकर 48 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 7 मिनट तक होगा.
Wednesday, October 30
Trending
- सलमान खान को लगातार दूसरे दिन जान से मारने की धमकी, इस बार मांगी 2 करोड़ की फिरौती
- नोएडा के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत; एक साल पहले भी लगी थी आग
- नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली आज: इन 5 राशि वालों को स्वर्ग सा जीवन, टलेगा अकाल मृत्यु का खतरा
- रोटी-जूस के बाद दूध में थूकने की करतूत, मुरादाबाद में दूधिये की गन्दी हरकत कैमरे में कैद
- गाजियाबाद में खुलेगा दिल्ली AIIMS का सेटेलाइट सेंटर, मेरठ में CM योगी का ऐलान
- Kanpur: महिला से दरोगा की चैट- लॉन्ग ड्राइव पर चलोगी, पति ने पुलिस कमिश्नर को दिखाई 100 पेज की वॉटसऐप चैट
- सुल्तानपुर डकैती कांड का एक लाख का ईनामी अंकित यादव प्रयागराज से गिरफ्तार, अब बचे फुरकान व अरबाज
- गाजियाबाद कोर्ट में भिड़े वकील और पुलिस, फेंकी कुर्सियां; पुलिस ने किया लाठीचार्ज