कानपुर देहात में व्यापारी से 50 किलो चांदी लूटने वाले इंस्पेक्टर समेत तीनों पुलिसकर्मी बर्खास्त

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी )  व्यवसायी से 50 किलोग्राम चांदी लूटने के मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ), उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है. पिछले हफ्ते वारदात को अंजाम दिया गया था. कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि भोगनीपुर के तत्कालीन एसएचओ अजय पाल कठेरिया, उप निरीक्षक चिंतन कौशिक और मुख्य आरक्षी राम शंकर यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के समय तीनों की भोगनीपुर थाने में तैनाती थी.

अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह पहले बांदा के एक व्यापारी मनीष सोनी उर्फ सागर से वाहन की जांच के बहाने 50 किलो चांदी लूटने के आरोप में तीनों पुलिसकर्मियों समेत चार नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. बरामद 50 किलोग्राम चांदी की कीमत करीब 37 लाख रुपये आंकी गयी.

घटना के बाद बांदा के छोटी बाजार खिन्नी नाका निवासी मनीष सोनी उर्फ सागर ने  फोन पर बताया था कि वह अपने चचेरे भाई रवि सोनी, पत्नी सोनाली सोनी और बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के रास्ते बांदा से औरैया जा रहा था.

इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो लोगों और दो अन्य लोगों ने उनकी कार को रोक लिया. उन्होंने बताया कि कारबाइन गन के साथ मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उनके ड्राइवर जगनंदन से अपना पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा और पहचान पत्र नहीं दिखाने पर उसे कार से नीचे उतार दिया. पुलिसकर्मियों ने उन सभी को कार से नीचे उतरने और चुपचाप खड़े रहने के लिए कहा.

एक पुलिसकर्मी और सादे कपड़े पहने एक व्यक्ति ने उनकी कार की तलाशी ली और 50 किलो से अधिक वजन के चांदी के टुकड़ों से भरा बैग निकाल लिया. उन्होंने चालक जगनंदन को अपनी कार में बिठा लिया और औरैया की ओर ले गए, लेकिन बाद में उन्होंने उसे भाऊपुर पुल (औरैया) के पास छोड़ दिया.

औरैया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम ने  बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के तुरंत बाद अपराध शाखा के अलावा पुलिस की कई टीमों को मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया था.

उन्होंने बताया कि आपराधिक खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के बाद, उन्होंने कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के साथ जानकारी साझा की.

इसके बाद उन्होंने तत्कालीन एसएचओ अजय पाल और उप निरीक्षक कौशिक के आधिकारिक आवास पर छापा मारा और लूटी गई चांदी बरामद की. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसएचओ अजय पाल और एसआई कौशिक को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में यादव को भी गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को तीनों पुलिसकर्मियों की सेवा बर्खास्त कर दी गयी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media