आरिफ को लेकर Kanpur Zoo पहुंचे अखिलेश यादव, CCTV से देखा सारस, कही ऐसी बातें

News

ABC News: उत्तर प्रदेश में इस समय सारस को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सपा-भाजपा दोनों आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सारस से मिलने चिड़ियाघर पहुंचे. उनके साथ सारस को दोस्त आरिफ भी मौजूद था.

चिड़ियाघर में अखिलेश यादव और आरिफ ने सीसीटीवी पर सारस को देखा. उन्होंने कहा कि नवरात्र पर सारस को अंडे न खिलाए, वरना भाजपा बुरा मान जाएगी. मैं जिससे मिलने जाता हूं…भाजपा उसी पर कारवाई कर देती है. उन्होंने कहा कि आरिफ ने घायल पक्षी का पूरा इलाज कराया और उसका ध्यान रखा. इस दौरान कहा कि जो लोग आज दूसरों के लिए गड्‌ढे खोद रहे हैं, वे ये समझ ले कि गड्‌ढे अपने लिए खोद रहे हैं. अखिलेश ने इशारों में चेतावनी देते हुए कहा जो आज आप बो रहे हो, कल आपको काटना भी पड़ेगा. सारस के दोस्त आरिफ को लेकर कहा कि जुर्माना और अन्य कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.

सारस को उसके नैचुरल हैबिटेट में छोडा जाना चाहिए. अखिलेश ने मांग की कि सारस का क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद हम लोगों को पास से दिखाया जाए. उसकी सराहना करने की बजाय आरिफ को परेशान किया जा रहा है. बता दें कि सपा अध्यक्ष ने चिड़ियाघर में लगभग एक घंटे का समय व्यतीत किया. इस दौरान उन्होंने मानू (गेंडा) को केला खिलाया. बघीरा बाघ को भी देखा औ उसकी जानकारी भी ली. बाड़े के आगे इतनी भीड़ को देखकर बघीरा बाघ आक्रामक हो गया था. उन्होंने शुतुरमुर्ग को भी देखा. अखिलेश ने निदेशक केके सिंह और रेंजर नावेद इकराम से जानवरों, उनके खानपान, दिनचर्या आदि की जानकारी ली. साथ ही, वन्य जीवों के संरक्षण की व्यवस्था को देखकर अधिकारियों की सराहना की.

इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा. अतीक अहमद पर कहा, उमेश पाल को सरकार ने जांच कर सिक्योरिटी दी. हमला हुआ और 2 सिपाही मारे गए. यह सरकार की इंटेलिजेंस का पूरा फेलियर है. पूरी जिम्मेदारी सरकार की थी. इस तरह के शूटआउट नहीं होने चाहिए थे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media