ABC News: साऊथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन की तबीयत हाल ही में खराब होने की खबरें तेजी से सर्कुलेट हो रही हैं. ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, फिलहाल एक्टर की तबीयत स्टेबल हैं. बताया जा रहा है की देर रात तबीयत खराब हो गई, ऐसे में उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें की एक्टर की हेल्थ को मद्देनजर रखते हुए उन्हें श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर में भर्ती करवाया गया है. बेचैनी महसूस करने और तेज बुखार की वजह से उनकी हेल्थ खराब हो गई थी, फिलहाल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
हाल ही में कमल हासन को लेजेंड्री डायरेक्टर के. विश्वनाथ संग देखा गया था, सोशल मीडिया पर दोनों की कई फोटो भी वायरल हुई थीं. आजकल कमल हासन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ तमिल सीजन 6 को होस्ट करने में व्यस्त चल रहे हैं. तमिल टीवी पर यह शो हिट साबित हो रहा है. 23 नवंबर को कमल हासन को हल्का बुखार था, वह थोड़ी बेचैनी भी महसूस कर रहे थे. हैदराबाद से लौटने के बाद चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में कमल हासन को भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया और उन्हें कुछ दिन घर पर ही आराम करने के लिए कहा है. रिपोर्ट्स हैं की कमल हासन डिस्चार्ज हो गए हैं हालांकि, उनकी या उनकी टीम की ओर से इसपर अबतक कोई बयान सामने नहीं आया है. कमल हासन की पिछली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. बता दें कि इन दिनों एक्टर ‘बिग बॉस तमिल’ और राजनीति में काफी व्यस्त हैं. वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ पर काम कर रहे हैं, जल्द ही वो मणिरत्नम के साथ भी नए प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. फिल्म का नाम है ‘केएच 234’ इसके अलावा कमल हासन के पास डायरेक्टर पा रंजीथ की भी एक फिल्म है, जिसपर अबतक कोई अपडेट नहीं आया है. फिल्म का टाइटल तक रिवील नहीं किया है.