ABC NEWS: एशिया कप 2023 के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए हैं. केएल राहुल और विराट कोहली बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया.
Innings Break!
A brilliant opening partnership between @ImRo45 & @ShubmanGill, followed by a stupendous 233* run partnership between @imVkohli & @klrahul as #TeamIndia post a total of 356/2 on the board.
Scorecard – https://t.co/kg7Sh2t5pM… #INDvPAK pic.twitter.com/2eu66WTKqz
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 122 जबकि लोकेश राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली. शुभमन गिल ने 58 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए. भारत ने सोमवार को कल के स्कोर 24.1 ओवर में 147/2 से आगे खेलते हुए 356 रन बनाए. भारत ने सोमवार को रिजर्व डे के दिन एक भी विकेट नहीं गंवाया और 25.5 ओवर में 209 रन बनाए.
बारिश के कारण निर्धारित शेड्यूल (रविवार) पर मैच खत्म नहीं हो सका और अब इसे रिजर्व डे पर खेला जा रहा है. आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बारिश के कारण जब खेल रुका तो उस समय भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बनाए थे और आज मैच दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका. रिजर्व डे पर मैच 4 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ है और पूरे 50-50 ओवर का खेला जा रहा है.