ABC NEWS: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में 71 रनों की पारी खेल आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इस सीजन 700 रनों का आंकड़ा पार किया. ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर चल रहे डुप्लेसी के नाम इस सीजन 13 मैचों में 702 रन हो गए हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 8 बार 50 रन का आंकड़ा भी पार किया. आईपीएल के इतिहास में फाफ एक सीजन में 700 रनों का आंकड़ा पार करने वाले कुल 7वें ही खिलाड़ी बने हैं. इस सूची में क्रिस गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार ये कारनामा किया है. वहीं विराट कोहली एकमात्र भारतीय हैं.
क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे पहली बार 700 रनों का आंकड़ा पार किया था। 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए इस कैरेबियन बल्लेबाज ने 733 रन ठोके थे. इसके बाद उन्होंने अगले साल यानी 2013 में फिर यह करिशमा किया था. उस दौरान गेल के बल्ले से 708 रन निकले थे.
गेल के अलावा इस सूची में माइक हसी, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और जोस बटलर का नाम शामिल है। वहीं फाफ डुप्लेसी की इस साल एंट्री हुई है.
आईपीएल के एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-
क्रिस गेल- 733 रन, 2012 में
माइक हसी- 733 रन, 2013 में
क्रिस गेल- 708 रन, 2013 में
विराट कोहली- 973 रन, 2016 में
डेविड वॉर्नर- 848 रन, 2016 में
केन विलियमसन- 735 रन, 2018 में
जोस बटलर- 863 रन, 2022 में
फाफ डुप्लेसी- 702* रन, 2023 में
फाफ डुप्लेसी के आईपीएल करियर की बात करें तो, अभी तक इस रंगारंग लीग में उन्होंने खेले 129 मुकाबलों में 36.98 की औसत और 134.06 के स्ट्राइक रेट के साथ 4105 रन बनाए हैं. डुप्लेसी के नाम इस दौरान 33 अर्धशतक दर्ज हैं. वह आईपीएल में अभी तक 100 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं.